Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरLove Triumphs Couple Married at Hanuman Temple After Family Opposition in Rajgarh

करौंदा स्थित हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल की रचाई गई शादी

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 8 Nov 2024 12:29 AM
share Share

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार की दोपहर दोनों पक्षों की रजामंदी व उपस्थित में प्रेमी युगल का विवाह संपन्न कराया गया। विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हंसी खुशी लेकर परिजनों संग अपने घर चला गया।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का नरायनपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम हो गया था। प्रेम परवान चढ़ने पर दोनों शादी करने की कसमें खा लिए। परिजनों की ओर से शादी का विरोध करने पर प्रेमी युगल पांच नवंबर को घर से फरार हो गए। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने राजगढ़ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस घर से फरार हुए प्रेमी युगल की तलाश कर रही थी। गुरुवार की दोपहर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर प्रेमी युगल गुजरात जाने की फिराक में थे। उसी दौरान युवती ने अपनी मां को फोन कर गुजरात जाने की बात कही। जिस पर युवती की मां ने पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना पर पुलिस ने जीआरपी की मदद से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से प्रेमी युगल को पकड़कर कटरा कोतवाली ले गई। यहां पूछताछ करने के बाद प्रेमी युगल को राजगढ़ थाने को सौंप दिया गया। राजगढ़ पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले आई। दोनों के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की। जिस पर युवक तथा युवती एक दूसरे के साथ विवाह करने पर आमादा हो गए। जिससे दोनों पक्षों के परिजनों ने युवक तथा युवती का विवाह करौंदा गांव स्थित एक हनुमान मंदिर पर संपन्न कराया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पटेल ने बताया कि एक युवक तथा युवती घर से फरार हो गए थे। उनके परिजनों की ओर से तहरीर दी गई थी। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से दोनों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें