Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsLocal Demand for Four-Lane Road from Vindhyachal to Chitrakoot to Boost Tourism and Economy

विंध्याचल-लालगंज-कोरांव-चित्रकूट मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग

Mirzapur News - लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल से लालगंज, हाटा, कोरांव होते हुए चित्रकूट तक फोरलेन सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
विंध्याचल-लालगंज-कोरांव-चित्रकूट मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल से लालगंज, हाटा, कोरांव होते हुए चित्रकूट तक फोरलेन सड़क बनाए जाने की स्थानीय लोगों ने मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह मार्ग धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से बेहद अहम है लेकिन खस्ताहाल सड़क की वजह से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह सड़क चौड़ी हो जाए तो लालगंज तहसील के चार लाख आबादी के साथ सोनभद्र,वाराणसी, बिहार और कोलकाता से आने वाले श्रद्धालुओं को चित्रकूट जाने के लिए प्रयागराज का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी। वहीं स्थानीय लोगों को भी आवागमन में राहत मिलेगी। क्षेत्र में व्यापार तथा रोजगार के नए अवसर बनेंगे। यह मार्ग लालगंज, हाटा, कोरांव, शंकरगढ़, हलिया और आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों के लिए जीवनरेखा है लेकिन मौजूदा समय में सड़क बेहद खराब है। इस सड़क के फोरलेन बनवाए जाने से इसका सीधा लाभ न केवल श्रद्धालुओं को मिलेगा बल्कि क्षेत्र में व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

स्थानीय दुकानदारों और ढाबा संचालकों का कहना है कि अगर सड़क अच्छी होगी तो यहां यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। जिससे उनके कारोबार को भी फायदा होगा। पूर्व प्रमुख नरेंद्र गिरी का कहना है कि यह मार्ग सिर्फ धार्मिक महत्व का नहीं है बल्कि क्षेत्रीय विकास के लिहाज से भी बेहद जरूरी है। अगर सरकार इसे प्राथमिकता देकर चौड़ा करती है तो रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। सड़क पर लालगंज से लेकर चित्रकूट तक के दर्जनों गांव पर्यटन रोजगार से जुड़कर देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देंगे। सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर मिश्रा का कहना है कि यह सड़क मिर्जापुर के लिए नई जीवन रेखा साबित होगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह यादव व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण दुबे का कहना है कि उपरौध के तरक्की के मार्ग का निर्माण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें