स्वामित्व योजना के चयन में प्रधानों को भी दी जाए जानकारी
Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक परिसर में शनिवार को प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू बाबू
हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक परिसर में शनिवार को प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ की अगुवाई में नायब तहसीलदार राजीव यादव को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा है कि स्वामित्व योजना के तहत चयन के समय प्रधान व सम्मानित ग्रामीणों को शामिल किया जाए। ड्रोन कैमरा को गाँव में आने के पूर्व गाँव में मुनादी कराया जाए। कानून गो, लेखपाल, प्रधान व जनता के साथ पंचायत भवन पर खुली बैठक में जानकारी देते हुए चस्पा कराये जाने संबन्धित पत्रक दिया है। इस मौके पर प्रधान राजेश मौर्य, रमेश मौर्य, बहुरता देवी, सरला मिश्रा, निशा, रमाकांत, प्रतिमा सिंह, उपासना सिंह, लालबहादुर पाल, भूपेंद्र सिंह , लाले, सुरेन्द्र कुमार आदि प्रधान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।