Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरLawyers Protest Against Corruption and Tyranny of Tehsildar in Chunar

भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

चुनार में अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ तहसीलदार योगेन्द्रशरण शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वसीयत की फाइलें जानबूझकर गायब की जा रही हैं। अधिवक्ताओं ने तानाशाही रवैये के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 14 Nov 2024 12:34 AM
share Share

चुनार हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में बुधवार को अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार मे लिप्त तानाशाह तहसीलदार के तानाशाही व उपेक्षापूर्ण व्यवहार के खिलाफ नवयुवक अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण कर जम कर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। कहाकि वसीयत की फाइलों को जानबूझ कर गायब कर दिया जा रहा है। अधिवक्ता प्रवीण कुमार पाण्डेय ने समिति के समक्ष तहसीलदार योगेन्द्रशरण शाह के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दिया। समिति के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श करतें हुए अध्यक्ष महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने तहसीलदार से मिलकर कहा कि बीना प्रतिवादी पक्ष को साक्ष्य का अवसर दिये व प्रक्रिया का अनुपालन किये बगैर ही गलत ढंग से पत्रावलियो में आदेश किया जा रहा है। यह गलत है ऐसी स्थिति में पुर्नस्थापना प्रार्थना पत्र लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाए। तहसीलदार ने अध्यक्ष व सदस्यों की बातों को अनसुना कर दिए। तानाशाही रवैया व उपेक्षा पूर्ण व्यवहार से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण करते हुए जमकर नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से विरत रहें। अधिवक्ताओं ने कहाकि जब तक भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा तब तक वे चुप बैठने वाले नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष सुनील कुमार, महांत्री महेंद्र सिंह एडवोकेट, मनोज पांडेय समेत बडी़ संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें