छह सूत्री मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने मनाया काला दिवस
मिर्जापुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को काला दिवस मनाया। उन्होंने छह सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्वक मार्च निकाला और जनपद न्यायाधीश तथा जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा।...
मिर्जापुर,संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार की अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर काला दिवस मनाया। साथ ही शांतिपूर्वक मार्च निकाल कर प्रदर्शन किए। प्रदर्शन के बाद संघ के अध्यक्ष संजय उपाध्याय व सचिव कैलाश यादव के नेतृत्व में जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल और जिलाधिकारी प्रियांका निरंजन को संबोधित मांग पत्र एसएलओ भरत लाल सरोज को सौंपा गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि इलाहाबाद अधिवक्ता संघ के आह्वान पर पिछले दिनों अधिवक्ता अधिकार संरक्षण को लेकर छह सूत्री ज्ञापन सौंपा गया था,लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसे लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने काला दिवस बुधवार को मनाया। साथ ही अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन में अधिवक्ता कृष्ण मोहन त्रिपाठी, सुशील दुबे, सुरेश सिंह,अभयराज सिंह, रतन मिश्रा,अमरेश चंद्र पांडेय, सुभाष चंद्र दुबे, संतोष कुमार सिंह, जंग बहादुर सिंह,संजय यादव, विश्वनाथ प्रताप दुबे, विमल चंद्र उपाध्याय आदि अधिवक्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।