घर में घुसकर महिला को लाठी-डंडे व राड से पीटा
Mirzapur News - मड़वा धनवाल गांव में जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने लाठी-डंडा व सरिया से महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार...
मड़वा धनवाल गांव में जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने लाठी-डंडा व सरिया से महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
मड़वा धनावल गांव निवासी लवलेश शुक्ल व निर्मला सिंह के बीच काफी दिन से जमीन विवाद है। रविवार सुबह निर्मला सिंह विवादित जमीन पर जुताई करा रही थी। इस पर लवलेश की पत्नी 40 वर्षीया मीनाक्षी ने उनका विरोध किया। इस पर विपक्षियों ने लाठी-डंडा व सरिया लेकर उनके घर पर धावा बोल दिया। उन्होंने मीनाक्षी की लाठी-डंडे व सरिया से पिटाई कर दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गयीं। लोगों ने उन्हें हलिया पीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला के सिर में गंभीर चोट आयी है। मीनाक्षा के परिजनों ने बताया कि लेखपाल ने शनिवार को जमीन की जांच कर नापी करने की बात कही थी। इसके बावजूद विवादित जमीन पर जुताई करायी जा रही थी। मीनाक्षी की तहरीर पर शिवबहादुर सिंह, निर्मला सिंह, अभिषेक सिंह व नीलू सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।