Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsKotaar Shiv Dham Mela Preparations Underway Amidst Infrastructure Issues

आधी अधूरी तैयारियों के बीच शिव धाम में लगेगा पूसी तेरस का मेला

Mirzapur News - कोटर गांव स्थित अदवा नदी के मध्य कोटार शिव धाम में 28-29 दिसंबर को पूसी तेरस का मेला लगेगा। श्रद्धालुओं को गिट्टी युक्त सड़क से गुजरना पड़ेगा, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना होगा। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 27 Dec 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के कोटर गांव स्थित अदवा नदी के मध्य कोटार शिव धाम में पूसी तेरस का मेला 28 व 29 दिसंबर को लगेगा । मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गिट्टी युक्त सड़क से गुजरना पड़ेगा। मेला एक दिन शेष है परंतु परिसर में साफ सफाई का अभाव है। मेले में दुकानें सजने लगी हैं। नारियल, चुनरी , मिष्ठान झूला आदि जगह घेर रहे हैं। नदी के मध्य एक किलोमीटर चतुर्दिक मेला क्षेत्र है। वहां पहुंचने के लिए मुख्य रूप से ड्रमडगंज हलिया मार्ग से कोटार गांव दक्षिणी छोर से आगमन होता है। उत्तरी छोर पर हलिया नहर होते हुए सोठिया गाँव से शिव धाम तक पहुंचाने का मार्ग ह। मार्ग में गड्ढा तथा गिट्टी युक्त होने से दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रशासनिक अमला की अनदेखी के कारण शिव धाम के मेले में भक्त पत्थर व गड्ढा युक्त सड़क से गुजरने के लिए मजबूर रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल तथा दोनों तरफ मेला के पूर्व बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को रोका जाएगा। जिसकी तैयारी कर ली गयी है। ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने बताया कि बीस वालेंटियर्स भक्तों को दर्शन पूजन की सुविधा के लिए तैनात किया जाएगा। भंडारा व खोया पाया सेटर भी रहेगा।मंदिर के पुजारी जय राम गिरि व शिवराम गिरी ने बताया कि लगभग दो लाख भक्त मेले में दर्शन पूजन करेंगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें