Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरKorana investigation and vaccination started after 23 deaths in Kolna

कोलना में 23 की मौत के बाद कोराना जांच व टीकाकरण शुरु

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद अदलहाट के कोलना गांव में 35 दिनों में 23 लोगों की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 May 2021 03:11 AM
share Share

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद

अदलहाट के कोलना गांव में 35 दिनों में 23 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे। एसडीएम ने गांव में घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में टीकाकरण व कोरोना की जांच भी शुरु कर दी गई है। एसडीएम ने ग्रामीणों को कोविड-19 संकट से बचने के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद ग्रामीण एएनएम सेंटर पर टीकाकरण कराने पहुंचे। लेकिन कुछ लोगों में अफवाह के चलते टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान कम रहा। क्षेत्र के कोलना गांव में 35 दिनों में विभिन्न बीमारियों से हुई 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसकी खबर हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। डीएम के निर्देश पर एसडीएम चुनार व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चुनार प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके वर्मा, हेल्थ सुपर वाइजर सर्वेश कुमार सिंह व प्रतिरक्षण अधिकारी धनेश कुमार सिंह ब्लाक की टीम के साथ गांव में पहुंचे। एसडीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के बियार व हरिजन बस्ती में घर घर जाकर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को एएनएम केंद्र पर टीकाकरण के लिए प्रेरित किए। कुछ लोगों को टीकाकरण के संबंध में गलत जानकारी होने पर एसडीएम ने उन्हें समझाया। इसके बाद लोग केंद्रों पर जाकर टीका लगवाया। एसडीएम ने बताया कि अप्रैल/मई माह में कुछ मौते हुई थी। जिसको देखते हुए पूर्व में साफ-सफाई के साथ गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन बार टीकाकरण भी किया जा चुका है। आज चौथी बार टीकाकरण व कोरोना संदिग्धों का सैम्पल लिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें