लालता सिंह पीजी कालेज में जमालपुर की होगी मतगणना
Mirzapur News - क्षेत्र के लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को पंचायत चुनाव जमालपुर ब्लाक के लिए बनाए गए मतगणना स्थल का उप जिलाधिकारी...
अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को पंचायत चुनाव जमालपुर ब्लाक के लिए बनाए गए मतगणना स्थल का उप जिलाधिकारी चुनार/ सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह
ने महाविद्यालय में कमरों का निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना के लिए कमरों की कमी को देखते हुए महाविद्यालय के पांच कमरों में लगाए गए प्रोजेक्टर वाले सील कमरों को
खोलने के लिए पत्र लिखकर सूचित करने कि बात भी कही।प्रोजेक्टर लगने की जानकारी मौके पर मौजूद महाविद्यालय के चतुर्थ कर्मचारी अशोक कुमार ने दी। जिसपर चुनाव अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो इसे देखते हुए सील बन्द कमरों को महाविद्यालय खाली कराए।इस अवसर पर एडीओ पंचायत शिवम चौधरी,सहायक विकास अधिकारी राकेश सिंह एवं ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।