निर्माणाधीन पल का स्लैब और शटरिग गिरने की जांच शुरू
Mirzapur News - जमालपुर में करजी गांव के पास गड़ई नदी पर बन रहे पुल के स्लैब और शटरिंग के गिरने की घटना की जांच शुरू हो गई है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने现场 पर पहुंचकर आवश्यक तथ्यों का संकलन किया। पुल की ढ़लाई...
जमालपुर। क्षेत्र के करजी गांव के पास गड़ई नदी में पीडब्ल्यूडी से बनवाए जा रहे पुल के स्लैब और शटरिंग गिरने के मामले की जांच शुरू हो गई है। रविवार की शाम लोकनिर्माण विभाग के वाराणसी के एसई प्रवीण कुमार एवं एक्शियन भदोही जैनूराम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दोनों इंजीनियरों ने निरीक्षण कर मौके से आवश्यक तथ्य संकलित किए। बीते गुरुवार की रात्रि पुल की ढ़लाई के दौरान स्लैब टूटकर नदी में गिर गया था। जिसमें दो श्रमिक घायल हो गए थे।अधिकारियों ने पुल की ढ़लाई किए जाने वाले स्लैब की मोटाई नपवाया एवं ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। ढ़लाई के दौरान जहां तीसरा स्लैब गिरा था, वहां लोहे की सरिया से पानी की गहराई की नाप कराया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही है।ग्राम प्रधान संग आधा दर्जन ग्रामीणों से पुल का स्लैब गिरने एवं नदी में पानी के प्रवाह के बारे में जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।