सरिया गायब होने के मामले में समिति ने नहीं दी रिपोर्ट
Mirzapur News - आठ दिन से मामले की चल रही है जांच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के प्रयास से मांडा-लालगंज मार्ग का होगा चौड़ीकरण केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के प्रयास से मा
मिर्जापुर, संवाददाता । मिर्जापुर कैनाल डिविजन के बिरोहिया पिकअप बीयर के गोदाम से पंद्रह कुंतल सरिया गायब किए जाने के मामले की जांच के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति ने आठ दिन बाद भी अपनी रिपोर्ट अधिशासी अभियंता को नहीं सौंपी। इससे आरोपी जेई के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। इस पर लोगों ने मामले को रफादफा किए जाने का संदेह जताया है। बीते सप्ताह मंगलवार को मिर्जापुर कैनाल डिविजन के अवर अभियंता बिरोहिया पिकअप के गोदाम से पंद्रह कुंतल सरिया एक पिकअप पर लाद कर कहीं ले जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर विभाग के सहायक अभियंता और डीआरओ हीरालाल ने बीच रास्ते में रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया। तब सहायक अभियंता और डीआरओ ने मड़िहान थाने में आरोपित अवर अभियंता रामबाबू गुप्ता के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस इस मामले में अभी तक जहां रपट दर्ज नहीं किया। वहीं मामले की जांच के लिए अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार की तरफ से गठित की गई पांच सदस्यीय टीम भी अभी तक उन्हें रिपोर्ट नहीं सौंपा है। इस मामले की जांच कर रही पांच सदस्यीय टीम अभी तक रिपोर्ट अपने पास ही रखा है। इसको लेकर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चा तेज हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।