सीएचसी विंध्याचल से इनवर्टरओर दो बैटरी चोरी
विंध्याचल में सीएचसी से 24 वोल्ट का इनवर्टर और दो बैटरी चोरी हो गए। इससे बिजली में ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है। अवर अभियंता विनय कुमार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चोरी के...
विंध्याचल। विंध्य कॉरिडोर व नई वीआईपी मार्ग पर बिजली कंट्रोल के लिए सीएचसी विंध्याचल में स्थापित 24 वोल्ट का इनवर्टर एवं दो बैटरी शुक्रवार की शाम चोरी हो गया। जिससे बिजली में ट्रिपिंग की समस्या आने लगी। अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बिजली विभाग के अवर अभियंता विनय कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 33 केवीए विंध्याचल उपकेंद्र के अंतर्गत न्यू वीआईपी एवं विंध्य कॉरिडोर के लिए 11 केवीए कंट्रोल के लिए बीसीबी मैन स्थापित किया गया है। पैनल कंट्रोल विंध्याचल सीएचसी में 24 वोल्ट का एक इनवर्टर एवं 12 बोल्ट के दो नग बैटरी नवरात्र मेला के पहले नया लगाया गया था। शुक्रवार को कंट्रोल रूम की कुंडी तोड़कर चोर बैटरी एवं एक इनवर्टर चुरा ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।