तीन सहायक अध्यापकों के वेतन रोकने के निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कोन ब्लाक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण...
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कोन ब्लाक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए के निरीक्षण में यूपीएस रामपुर पर अनुपस्थित पाए गए तीन सहायक अध्यापकों व तीन अनुदेशकों के वेतन और मानदेय रोकने के निर्देश दिए।
पीएस मुंजेहरा पर यूनिफार्म वितरण नहीं किये जाने और विद्यालय का भौतिक परिवेश सही नहीं होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक से प्रमाण सहित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। साथ की कमी पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिये । बीएसए सबसे पहले पूर्व माध्यमिक व प्राइमरी विद्यालय रामपुर पर पहुंचे। यूपीएस पर तीन सहायक अध्यापक व तीन अनुदेशक अनुपस्थित रहे। जबकि प्राथमिक विद्यालय पर एक अध्यापक अवकाश पर रहे, जबकि प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ,गहिया, यूपीएस गहिया कमासिन पर सभी उपस्थित रहे। मुजेहरा में 143 नामांकित हैं, लेकिन यूनिफार्म का वितरण नहीं किया गया। पीएस मुजेहरा द्वितीय सागरपुर,लखनपुर स्थिति सामान्य रही, जबकि मवैया पीएस प्रथम एक सहायक अध्यापिका 9:36 मिनट के बाद उपस्थित हुईं। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर सभी उपस्थित रहे। इसी प्रकार कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीपट्टी पर सब कुछ सामान्य रहा।
प्रेरणा तालिका की नहीं जानकारी : बीएसए गौतम कुमार ने निरीक्षण के दौरान कंपाजिट स्कूल मवैया के अध्यापकों को प्रेरणा तालिका के बारे में जानकारी ली। जिस मिशन प्रेरणा को लेकर शासन सख्त है। कई महीने से ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि कराये गए लेकिन कोई भी अध्यापक पे्ररणा तालिका को परिभाषित नहीं कर पाया। साथ ही विद्यालय पर पुस्तकालय भी नहीं बना था। इस पर बीएसए ने अध्यापकों से स्पष्टिकरण देने के निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।