Install coolers and fans at the place where attendants sit तीमारदारों के बैठने के स्थान पर लगवाएं कूलर व पंखा, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsInstall coolers and fans at the place where attendants sit

तीमारदारों के बैठने के स्थान पर लगवाएं कूलर व पंखा

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने मंगलवार की दोपहर बारह बजे मंडलीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 18 June 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
तीमारदारों के बैठने के स्थान पर लगवाएं कूलर व पंखा

मिर्जापुर, संवाददाता।
डीएम प्रियंका निरंजन ने मंगलवार की दोपहर बारह बजे मंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। तीमारदारों के बैठने के स्थान पर कूलर व पंखा और परिसर में खड़ी बेतरतीब वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था कराने की निर्देश दीं। अव्यवस्थाओं को देख डीएम ने प्रभारी एसआईसी को फटकार लगाई।

डीएम दोपहर मंडलीय अस्पताल पहुंची। अस्पताल के मुख्य गेट पुलिस चैकी के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों को देख नाराजगी जताई। प्रभारी एसआईसी को निर्देशित किया कि वाहनों को सही तरीके से खड़ा कराया जाए। उन्होंने स्वयं अस्पताल परिसर व पीछे भ्रमण कर खाली जमीन देखा। निष्प्रयोज्य पड़े इन खाली जमीन को चिह्नित कर वाहन स्टैंड बनाया जाए। नियानुसार वाहन स्टैण्ड का ठेका देकर व्यवस्थित ढंग से वाहनों को खड़ा कराया जाए। आईसीयू के सामने भी गेट के पास ही मोटरसाइकिल के अलावा दो, तीन, चार पहिया वाहन बेतरतीब खड़े थे।

कहा कि गेट पर एक कर्मचारी तैनात करते हुए वाहनों को सही तरीके से खड़ी कराया जाए। ट्रामा सेंटर के पास प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का मुआयना किया। इमरजेंसी के वार्ड के कार्नर पर नालियों का पानी फैला देख नाराजगी जताई, कहाकि पानी निकासी व साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए। अस्पताल के पुराने भवन के इमरजेंसी वार्ड के सामने एक्सरे रूम के सामने गली में काफी भीड़ थी, यहां पर मरीज व उनके तीमारदार गर्मी से परेशान थे। पंखा व कूलर की कोई व्यवस्था नहीं थी।

डीएम ने प्रभारी एसआईसी को फटकार लगाते हुए दो घंटे के अन्दर पंखा व कूलर लगवाकर अवगत कराने का निर्देश दिया। जिला अस्पताल के भवन में कई जगह गंदगी व गंदे बेंच व टेबल पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए। अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि साफ सफाई व पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। दोबारा कमी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी एसआईसी डॉ. पंकज पांडेय, डॉ. सुनील कुमार सिंह, अनुज ठाकुर समेत अन्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।