अपर जिला जज ने परखी वृद्धाश्रम की व्यवस्था
मिर्जापुर में अपर जिला जज विनय आर्या ने विंध्याचल स्थित बचपन डे केयर सेंटर और वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। वृद्धों ने आंखों की रोशनी और जोड़ों के दर्द की शिकायत की। जज ने चिकित्सा शिविर लगाने और भोजन...
मिर्जापुर,संवादादाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विनय आर्या ने शनिवार को विंध्याचल स्थित बचपन डे केयर सेंटर एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। वृद्धाश्रम में प्रवासित 41 महिलाएं एवं 40 पुरुष से बातचीत कर आश्रम की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान वृद्धों ने अपर जिला जज से आखों की रोशनी कमजोर होने और जोड़ो,घुटनों में दर्द की शिकायत की। इस उन्होंने आश्रम के अधीक्षक संजय कुमार शर्मा को सीएमओ से बात कर मेडिकल टीम के माध्यम से आश्रम में चिकित्सा शिविर लगवा कर आंख का चेकअप कराने और चश्मा आदि का वितरण,आर्थों चिकित्सक से वृद्धों के जोड़ों के बीमारी का उपचार कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने किश्न,भोजन रूम की सफाई,नास्ता और भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ परिसर की समुचित सफाई रखने के निर्देश दिए।
दिव्यांग बच्चों से कविता सुन दिए चॉकलेट
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज वृद्धाश्रम का निरीक्षण करने के बाद विंध्याचल में संचालित बचपन डे केयर सेंटर पहुंचे। सेंटर में 13 श्रवरण बाधित, सात दृष्टि बाधित, और 14 मानसिक मंदित बच्चे प्रवासित रहे। अपर जिला जज ने दिव्यांगों से कविता, कहानी, गीत और प्रार्थना सुनने के बाद खाने को चॉकलेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। निरीक्षण में सीसी टीवी कैमरे, साफ-सफाई, आरो चलते हालत में पाए जाने पर संतोष जताया। साथ ही दिव्यांग बच्चे पढ़ाई करते हुए पाए गए। सेंटर के समन्वयक रामफेर वर्मा,विशिष्ट शिक्षक सत्यजीत तिवारी,पिंकी,पूनम राय,पूजा श्रीवास्तव आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।