Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIndian Farmer Union Mobilizes for Upcoming Mahapanchayat in Jamalpur

किसान मजदूर महापंचायत के लिए भाकियू ने जनसम्पर्क किया तेज

Mirzapur News - भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांवों में जाकर किसानों से संपर्क किया। उन्होंने 28 फरवरी को होने वाली महापंचायत में अधिक संख्या में भाग लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 21 Feb 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
किसान मजदूर महापंचायत के लिए भाकियू ने जनसम्पर्क किया तेज

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण कर किसानों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने आगामी किसान मजदूर महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने सेमरा, भदावल, जमालपुर, सिकंदरपुर, तेतरिया, घरवाह, मठना, धारा सहित कई गांवों में किसानों से मुलाकात की और महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया। इसके साथ ही, विभिन्न बाजारों और चट्टी-चौराहों पर पोस्टर चस्पा किए गए और पर्चियां बांटी गईं, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान कार्यक्रम में शामिल हो सकें। आगामी 28 फरवरी को आयोजित महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश सिंह टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस महापंचायत में किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी। जनसंपर्क अभियान में ब्लाक अध्यक्ष रामप्यारे सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजयमल सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें