Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIllegal Sand Mining in Ganga River Officials Fail to Take Action

खान निरीक्षकों के सामने बालू लदा ट्रैक्टर लेकर भागे चालक, ताकती रही पुलिस

Mirzapur News - जोपा गंगा घाट पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे खान निरीक्षक खाली हाथ लौटे जोपा गंगा घाट पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापेमारी क

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 20 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
खान निरीक्षकों के सामने बालू लदा ट्रैक्टर लेकर भागे चालक, ताकती रही पुलिस

जिगना,हिन्दुस्तान संवाद।

विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी नदिनी अंतर्गत जोपा गाँव में गंगा नदी से अवैध बालू खनन की लगातार शिकायत पर बुधवार को सुबह दस बजे खान विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। टीम के सामने ही बालू लदा नौका व ट्रैक्टर व ट्राली लेकर खनन व परिवहन माफिया भाग निकले। इस दौरान खनन विभाग की टीम के साथ मौजूद पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही। एक भी ट्रैक्टर नहीं पकड़ा और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई ही की। इससे खान निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी खाली हाथ मुख्यालय लौट आए। फिलहाल खान निरीक्षक लक्ष्मीशंकर एवं बृजेश गौतम ने दोबारा छापेमारी कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

विंध्याचल कोतवाली के नदिनी चौकी क्षेत्र के जोपा गांव के गंगा घाट और आसपास के अन्य गंगा घाटों से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। अवैध खनन के धंधे के मामले में इलाकाई पुलिस के अलावा वन विभाग के अधिकारी भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते है। यहीं वजह है कि कछुआ सेक्चुरी होने के बावजूद गंगा नदी में बालू के अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। इससे जहां गंगा में छोड़े गए कछुओं के जान को खतरा बना रहता है। वहीं खनन विभाग को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बुधवार को सुबह खनन विभाग से कर दी। खान निरीक्षक लक्ष्मी शंकर एवं बृजेश गौतम जब मौके पर पुलिस लेकर छापेमारी करने पहुंचे तो भगदड़ मच गई। अवैध खनन के बालू लदे आधा दर्जन ट्रैक्टरों के चालक वाहन समेत भागने में सफल रहे। वहीं छापेमारी करने पहुंचे पुलिस कर्मी अवैध खनन के बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ने की बजाय चुप्पी साधे रहे। वहीं बालू लदी नौका भी नाविक लेकर गंगा के उस पार चले गए। जब खान निरीक्षकों ने नाविकों को रोकने का इशारा किए तो वे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें