Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIllegal Sand Mining Crackdown in Vindhyachal Authorities Take Action

औचक छापे मारी से अवैध बालू खनन माफियाओ में हड़कंप

Mirzapur News - जिगना के जोपा गाँव में अवैध बालू खनन की शिकायतों पर खान विभाग की टीम ने छापेमारी की। खनन माफिया मौके से भाग गए, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। निरीक्षकों ने गहरे गड्ढों को देखकर चिंता जताई और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 19 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
औचक छापे मारी से अवैध बालू खनन माफियाओ में हड़कंप

जिगना, हिंदुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी नदिनी अंतर्गत जोपा गाँव में अवैध बालू खनन की लगातार शिकायत पर बुधवार को खान विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। टीम के सामने ही बालू लदी नौका व ट्रैक्टर ट्राली सहित खनन व परिवहन माफिया भाग निकले। इस दौरान वर्दीधारी हाथ बांधे खड़े रहे। खान निरीक्षक लक्ष्मीशंकर एवं बृजेश गौतम ने पुलिस टीम के साथ जोपा गाँव में गंगा की तराई में पहुँच गए। कदम दर कदम गहरे गड्ढे देखकर खान निरीक्षकों ने अपना माथा पीट लिया। आंखों के सामने से बालू लदी नौका मध्य धारा की ओर चली गई। रुकने का इशारा करने पर नौका चालक व खनन कार्य में लगे मजदूर बदजुबानी करते हुए गंगा के उस पार चले गए। आरोप है कि इलाकाई पुलिस व वन विभाग के अधिकारी अवैध खनन व परिवहन के मामले में मुंह फेर लेते हैं। खान निरीक्षकों ने बताया कि शीघ्र ही दोबारा छापेमारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें