गोबर्ददहा पहाड़ी में हो रहा धड़ल्ले से अवैध खनन, प्रशासन मौन
Mirzapur News - चुनार थाना क्षेत्र के गोबर्दहा पहाड़ी में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। वन और निजी भूमि से पत्थर निकाला जा रहा है, जबकि पुलिस मौन है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से प्रतिदिन 10-15...

सक्तेशगढ़, हिंदुस्तान संवाद l चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के क्षेत्र के गोबर्दहा पहाड़ी में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है l वन एवं निजी भूमि से पत्थर खनन कर खनन माफिया बाजार में धड़ले से बेच रहे हैं l यही नहीं बिना नंबर के ट्रैक्टर, टीपर ओवरलोड कर बेच रहे हैंl पुलिस के नाक के नीचे चंद कदमों की दूरी पर अवैध खनन चल रहा है l अवैध खनन से इससे वन एवं पर्यावरण को करोड़ों का नुकसान हो रहा है l बावजूद इसके प्रशासन खनन माफियाओं के आगे चुप्पी साधे हुए हैंl ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के मिली भगत से रोजाना 10 से 15 ट्रैक्टर पत्थर की ढुलाई की जा रही हैl क्षेत्र के गोवर् दहा, तरंगा, कुवाँ खुर्द , कुँवा कला आदि जगहों पर वन भूमि एवं निजी भूमि पर पत्थर तोड़ने का काम किया जा रहा हैl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।