तीसरी किस्त नहीं मिलने से पूरा नहीं हो सका आवास
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बभनी परवा, अरंगी सरपती, अकोढ़ी, बबुरा, आदमपुर, दुगरहां,...

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद।
क्षेत्र के बभनी परवा, अरंगी सरपती, अकोढ़ी, बबुरा, आदमपुर, दुगरहां, बदेवरा चौबे गांवों में मंगलवार को पंचायत भवन पर सोशल आडिट टीम ने ग्रामीणों संग बैठक की। इसके पूर्व टीम ने दो दिन मनरेगा योजना अंतर्गत अमृत सरोवर, संपर्क मार्ग, मेड़बंदी, बंधी निर्माण, कैटल शेड आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से हाथ उठवाकर विकास कार्यों का सत्यापन किया गया। असवां दुगरहां गांव में मनरेगा योजना के मजदूरों ने काम नहीं मिलने के लिए प्रधान और सेक्रेटरी को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया। वहीं आदमपुर गांव में लाभार्थी ने बताया कि तीसरी किश्त नहीं मिलने के कारण आवास पूरा नहीं हो सका। बबुरा गांव में मनरेगा योजना के तहत कराए गए 69 कार्यों का सत्यापन किया गया। आडिट टीम लीडर बबिता सिंह, प्रतीक्षा सिंह, शारदा सिंह, रवींद्र सिंह, देवकांत पांडेय, रामजी लाल ने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही मनरेगा उपायुक्त व अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंप देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।