भैरव अष्टमी पर निकाली गई संत यात्रा
मिर्जापुर, संवाददाता। भैरव अष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से शनिवार को इमलहानाथ
मिर्जापुर, संवाददाता। भैरव अष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से शनिवार को इमलहानाथ महादेव मन्दिर दक्षिण फाटक से संत यात्रा निकाली गई। विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख पूर्वी दिवाकर ने संतों का माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की। जो दक्षिण फाटक से गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी समेत अन्य स्थानों से होते ही यात्रा विहिप कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा का संचालन बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण ने किया। यात्रा के संयोजक निर्मल दास महराज ने सभी संतों को भोग प्रसाद खिलाकर विदाई दी। यात्रा के दौरान आस-पास के लोगों ने भी हिस्सा लिया। संत समाज के श्रीविंध्य क्षेत्र संत मण्डल कोतवाल रामचन्दर दास व रविशंकर दास (श्री हनुमत कृपा मन्दिर तेलियागंज) के निर्देशन में यात्रा सफल हुई। इस अवसर पर पवन, राधे, भोलादास, दुर्जन महाराज, लालता दास, मिश्री साहब, करूणा निधि, मंगलम, अभिषेक, अनूप, निरंजन, आयुष, पग्गी के अलावा अन्य भक्त शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।