Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsHindu Community Protests Burial in Aharora Tensions Escalate

ग्राम समाज की जमीन पर शव दफनाने का हिंदू पक्ष ने किया विरोध

Mirzapur News - अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव स्थित ग्राम समाज की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 28 Dec 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव स्थित ग्राम समाज की भूमि पर शव दफनाने पहुंचे लोगों का हिन्दू पक्ष ने विरोध किया और शव दफनाने से रोक दिया। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई। मामला नहीं सुलझने पर एसडीएम चुनार राजेश वर्मा तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह व नायब तहसीलदार गरिमा यादव के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों चली पंचायत के बाद कुदारन गांव स्थित कब्रिस्तान में शव दफनाने की सहमति बनी।

गुरुवार की रात गांव निवासी 22 वर्षीय सद्दाम पुत्र निजामुद्दीन की बीमारी से मौत हो गई थी। शुक्रवार की सुबह परिजन शव दफनाने के लिए मदारपुर गांव ग्राम समाज की जमीन पर पहुंचे और कब्र की खुदाई करने लगे। जानकारी होते ही हिंदू पक्ष के लोग पहुंचे और विरोध करने लगे। कब्र की खुदाई कर रहे लोगों को रोक दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ मय हमराही संग पहुंच गए। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। तब पुलिस ने एसडीएम को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसडीएम पहुंचे। घंटों पंचायत के बाद कुदारन गांव स्थित कब्रिस्तान में शव दफनाने की सहमति बनी।

पंद्रह दिन पूर्व मंदबुद्धि किशोर ने नदी में फेंक दी थी मूर्ति

इसी स्थान पर पंद्रह दिनों पूर्व पास में ही स्थित एक पेड़ के नीचे रखी कुछ मूर्तियों को फेंके जाने के बाद विवाद उत्पन्न हुआ था। मदारपुर गांव के उत्तर ओर गड़ई नदी के किनारे लगभग चौदह बीस्वा ग्राम समाज की जमीन है। यहां मुस्लिम पक्ष के लोग अपना कब्रिस्तान बनाएं थे। कुछ जमीन पर हिन्दू पक्ष का हनुमान मंदिर व एक नीम के पेड़ के नीचे कुछ मूर्तियां रख लोग पूजा पाठ करते हैं।

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की लगभग पंद्रह दिन पूर्व नीम के पेड़ के नीचे रखी मूर्तियों को गांव के ही एक किशोर ने नदी में फेंक दिया था। जो मानसिक रुप से बीमार था। उस समय मौके पर तहसीलदार लेखपाल मौके पर पहुंचकर जमीन की नाप कराई थी। लगभग चौदह बीस्वा जमीन मौके पर थी। दो बीस्वा मुस्लिम पक्ष को कब्रिस्तान के लिया दिया जा रहा था, लेकिन वें तैयार नहीं हुए। आधी जमीन की मांग कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें