Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsHigh Voltage Wire Accident Claims Young Man s Life in Narayanpur

बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत

Mirzapur News - नरायनपुर, हिंदुस्तान संवाद अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के सामने बाइपास

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 21 Feb 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत

नरायनपुर, हिंदुस्तान संवाद अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के सामने बाइपास ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे टूट कर जमीन गिरे हाईवोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई ।दुर्घटना शौच करने जाने के दौरान घटी। भभुआर ग्राम निवासी 30 वर्षीय गुड्डू सोनकर पुत्र नरेश सोनकर नरायनपुर बंद रेलवे फाटक के पास मुर्गा का दुकान है l सुबह दुकान खोलने के बाद शौच लगने पर बाइक से ओवर ब्रिज के पास तक गया l बाइक खड़ा करके ब्रिज उस पार गंगा नहर सैफन के पास शौच करने गया l पहले से गिरे हाईवोल्टेज तार को हटाने लगा l जिससे उसमें प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलसने लगा। गुड्डू के अचानक चिल्लाने की आवज सुन गंगा नहर में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने पत्थर फेंक कर बचाने का प्रयास किया, लेकिन पल भर में वह बेदम तब तक हो गया ।मृतक को दो पुत्री है। हादसे की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के बाद पूरे भभुआर गांव में शोक व्याप्त हो गया। परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत हो गयी। हाई बोल्टेज तार टूटकर कब गिरा, और उसमें बिजली करेंट प्रवाहित हो रहा था इसकी भनक विभाग तक को नहीं लगी । अगर तार टूटने के साथ बिजली सप्लाई बंद हो जाती तो भी गुड्डू अचानक काल के गाल न समाता । ग्राम प्रधान भभुआर सुधीर सिंह ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही करार दिया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें