Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरHeroic Rescue at Vindhyachal Boatmen Save Drowning Devotee During Navratri

गंगा में डूब रहे श्रद्धालु को नाविक ने बचाया

नवरात्र के तीसरे दिन, गुदारा घाट पर श्रद्धालु को डूबने से बचाने के लिए नाविकों ने तत्परता दिखाई। अयोध्या से आए श्रद्धालु का एक सदस्य गहरे पानी में चला गया था। नाविकों ने तुरंत नाव को उसकी तरफ धकेलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 5 Oct 2024 02:54 PM
share Share

विन्ध्याचल, हिंदुस्तान । नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को क्षेत्र के गुदारा घाट पर नाविक के सक्रियता से गंगा में डूब रहे एक श्रद्धालु को बचा लिया गया अयोध्या से मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुदारा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचा । गंगा में नहाते समय परिवार के एक पुरूष सदस्य गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे । घाट पर शोर शराबा होने पर किनारे खड़े नाविक साजन , धर्मेंद्र और रामलाल ने तत्परता दिखाते हुए नाव को उल्टा श्रद्धालु के तरफ धकेल दिया और नाव के मोटर में लगे हुए हत्थे को श्रद्धालु के पास पहुँचा दिया l जिससे डूब रहा श्रद्धालु हत्थे को पकड़ लिया और नाविक ने नाव को किनारे ले कर आए । नाविक साजन ने बताया कि श्रद्धालु का परिवार काफी सराहना कर रहा था । साथ ही घाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालु के परिवार को तत्काल वहां से हटा दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें