Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरHeavy Rain Causes Flooding in Mirzapur Rivers Overflow and Transportation Disrupted

बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर, आवागन बांधित

मिर्जापुर में मंगलवार की भोर से हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों में उफान आ गया है। धुरकर गांव में बकहर नदी पर रपटे के ऊपर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। अदवा नदी और सुखनई नदी में भी पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 17 Sep 2024 07:37 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में मंगलवार की भोर से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है। मिर्जापुर-सोनभद्र बॉर्डर पर स्थित धुरकर गांव स्थित बकहर नदी पर बने रपटे के ऊपर पानी बह रहा है। इससे रपटे पर से आवागमन ठप हो गया है। वहीं हलिया ब्लाक में अदवा नदी और सुखनई नदी में उफान के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। मड़िहान संवाद के मुताबिक बकहर नदी पर बने रपटे के ऊपर पानी आ जाने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। वहीं जान जोखिम में डालकर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक किसी तरह रपटे को पार कर रहे है। वहीं रपटे के बगल में लाखों रुपए की लागत से प्रस्तावित पुल का कई वर्षो से पिलर खड़ा कर कार्यदाई संस्था गायब हो गई ही। सेतु निगम की लापरवाही से इस पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा है। हलिया संवाद के अनुसार क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से अदवा बांध से अदवा नदी में पानी छोड़े जाने से नदी में उफान आ गया है। अदवा नदी का पानी पुल के उपर पहुंच जाने से हलिया-लालगंज-मिर्जापुर मार्ग बाधित हो गया है। अदवा नदी का पानी हनुमान मंदिर, पुराना थाना, मदरसा सहित बस्ती में पंहुच गया। इससे दर्जनों घरों में पानी घुस गया। अदवा बांध में अदवा बैराज का भी पानी लगातार आ रहा है। इससे केहुजूआ और सपहरा नदी भी उफान पर हैं।ड्रमंडगंज संवाद के अनुसार क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव स्थित मछेहुआ नाले के रपटा के ऊपर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन बाधित है। क्षेत्र के महोगढ़ी गांव स्थित सुखनई नदी के पुल पर पानी का तेज बहाव होने से करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जगह-जगह जलभराव होने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें