मंडलीय अस्पताल में 45 बेड का हीट वेव वार्ड बनकर तैयार
Mirzapur News - मंडलीय अस्पताल में 45 बेड का हीट वेव वार्ड बनकर तैयारमंडलीय अस्पताल में 45 बेड का हीट वेव वार्ड बनकर तैयारमंडलीय अस्पताल में 45 बेड का हीट वेव वार

मिर्जापुर, संवाददाता । जिले में बढ़ता पारा व गर्म हवाओं से बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। मंडलीय अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में 45 बेड का हीट वेव वार्ड बनकर तैयार हो गया है। इमरजेंसी में बेड फुल होने पर मरीजों को हीट वेव वार्ड में शिफ्ट कर उनका उपचार किया जाएगा। मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। सुबह से चिलचिलाती धूप व गर्म हवा से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। इस कदर पारा बढ़ता रहा तो जल्द ही स्थिति बदल सकती है। लोग हीट वेव का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में मंडलीय अस्पताल प्रशासन ने हीट वेव को लेकर अभी से तैयारी पूर्ण कर ली है। यदि हीट वेव के शिकार मरीज अचानक अस्पताल में बढ़ते हैं तो उन्हें निर्माणाधीन भवन के दूसरे तल पर बने हीट वेव वार्ड में शिफ्ट कराया जाएगा। फिलहाल इमरजेंसी में मरीजों का प्राथमिक उपचार किया जाएगा। यदि इमरजेंसी में बेड फुल होते हैं तो उस स्थिति में हीट वेव वार्ड में मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। हीट वेव वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित है। वार्ड में छह एसी लगाए गए हैं। इसके अलावा दवा व मरीजों के लिए अन्य सुविधाओं के इंतजाम हैं। जिससे मरीजों को बेहतर उपचार हो सके। वार्ड में कुल 45 बेड हैं। बीते वर्ष अचानक हीट वेव के मरीजों की संख्या बढ़ने से हालात काफी बिगड़ गए थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस बार पहले से ही सतर्क हो गया है।
हीट वेव शरीर की कार्यप्रणाली पर डालती है प्रभाव
मंडलीय अस्पताल के फिजिशियन डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि हीट वेव (लू) शरीर की कार्यप्रणाली पर प्रभाव डालती है। इससे मृत्यु भी हो सकती है। लोगों को चाहिए कि अधिक से अधिक पानी पिएं। यदि प्यास न लगी हो तब भी पानी पीते रहना चाहिए। पसीना सोखने वाले हल्के वस्त्र पहनने चाहिए। धूप का चश्मा, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करना चाहिए। यदि आप खुले में काम करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ पैर को गीले कपड़े से ढके रहें और छाते का प्रयोग करें। घर को ठंडा रखें और पर्दे, दरवाजे आदि का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल पास के चिकित्सालय में पहुंचकर इलाज कराएं। जरुरत पड़ने पर ही धूप में बाहर निकलें। अन्यथा दोपहर में बाहर न निकलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।