चंद्रा हास्पिटल सील, आधा दर्जन पैथालाजी को नोटिस
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को अहरौरा क्षेत्र में छापेमारी
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को अहरौरा क्षेत्र में छापेमारी कर एक हास्पिटल को सील कर दिया जबकि आधा दर्जन अस्पताल को नोटिस जारी किया है। सील अस्पताल बगैर मानक के चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से प्राईवेट अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।
नगर पालिका क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे हॉस्पिटल व पैथोलॉजी लैब संचालकों के विरुद्ध शुक्रवार को नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा के पास चल रहे चंद्रा हॉस्पिटल पर छापेमारी की। मानक के विपरीत चल रहे चंद्रा हास्पिटल को सील कर दिया। जबकि अन्य पैथोलाजी सेन्टर व झोला छाप डाक्टरों को नोटिस जारी कर तीन दिन में अपनी समस्त पत्रावली उपलब्ध कराएं।
नोडल अधिकारी ने बताया कि अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुछ दिनों पूर्व रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हरीशचंद्र का चंद्रा हॉस्पिटल सील किया गया है। इस समय डॉ. हरीश्चंद्र का किसी दूसरे जिले में तबादला हो गया है, लेकिन यहां बगैर पंजीकरण के हॉस्पिटल चला रहे थे। इसी के साथ ही आर डी हॉस्पिटल, डॉ. चंद्रदेव के क्लिनिक, डॉ. राजेश पटेल, शिव कुमार मौर्य क्लिनिक सहित पैथोलॉजी संचालकों आदर्श जांच घर, दीपक पैथोलॉजी, ओम एक्सरे, सहित अन्य को नोटिस जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।