मां के दरबार में अंजनी सुत हनुमान का मना जन्मोत्सव
विंध्याचल में चतुर्दशी की रात अंजनी सुत हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों को सुंदर विद्युत झालरों और गेंदे के फूलों से सजाया गया। भक्तों की भीड़ सुबह से रात तक दर्शन-पूजन के लिए लगी...
विंध्याचल। विंध्याचल दरबार में चतुर्दशी की रात में अंजनी सुत हनुमान जी का जन्मोत्सव आस्था एवं उल्लास के साथ मना गया। इस अवसर पर मंदिरों की सतरंगी विद्युत झालरों से भव्य सजावट और गेंदे के फूल के गजरा से हनुमान जी के श्रृंगार छटा निराली रही। जगह-जगह रामचरित मानस, सुंदरकांड और कीर्तन-भजन गूंजते रहे। विंध्याचल स्थित श्रीबंधवा महावीर मंदिर रंग बिरंगे विद्युत झालरों से की गई थी। महावीर के दर्शन-पूजन करने के लिए सुबह से रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। दर्शन-पूजन का दौर रात तक चला। विंध्यवासिनी देवी मंदिर प्रांगण में श्रीपंचमुखी हनुमान जी मंदिर, रोडवेज परिसर के पास स्थित हनुमान जी मंदिर,बरतर तिराहे हनुमान जी मंदिर, कंतित हनुमान जी मंदिर,गजिया हनुमान जी मंदिर, अमरावती चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर और संकटमोचन समेत अन्य मंदिरों पर श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।