Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsGrand Procession Celebrates Regional Day with Cultural Showcase in Chunar

देशज दिवस के पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा

Mirzapur News - चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। नगर के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में आयोजित दो दिवसीय देशज

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 29 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on

चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। नगर के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में आयोजित दो दिवसीय देशज दिवस के पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार को राधा कृष्ण वनवासी छात्रावास में मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, आसाम, नागालैंड, त्रिपुरा सहित नेपाल, म्यांमार आदि प्रदेश व देशों के अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी वेषभूषा में बैंडबाजे व डीजे पर देश भक्ति नृत्य एवं गीतों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। इसमे भारत माता, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, शंकर भगवान राधा कृष्ण, महारानी लक्ष्मी बाई आदि की आकर्षक झाकियाँ निकाली गई।

शोभा यात्रा चुनार नगर के किला ग्राउंड से प्रारंभ होकर भरपुर, सर्राफा बाजार, चौक, सद्दुपुर मोहाना व रामघाट से होते हुए बालूघाट पर समापन हुआ। वही सोनभद्र के आदिवासी के थारू नृत्य सहित असम, मेघालय, नगालैंड,सिक्किम ,अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के बच्चों ने आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए प्रस्तुति दी। नगर में प्रवेश के दौरान झांकी में आए सभी आगंतुकों में पंकज अग्रवाल ने लंच पैकेट का वितरण किए। इस दौरान पंकज अग्रवाल,शिखर मौजूद रहे। यात्रा के अंत में गंगा पूजन, के बाद मां गंगा की आरती करते हुए विश्व कल्याण व देश प्रेम की भावना के साथ गंगा को अविरल व निर्मल बनाने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान संस्थान के निदेशक सूर्यकांत जालान, बनवासी कल्याण आश्रम से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अतुल जोक,संस्कार भारती के अजय मलकानी कार्यक्रम संयोजक अमित चौबे, दीपक सिंह,प्रधानाचार्य श्रुति भूषण मिश्रा,नागेंद्र पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, बचाऊ लाल सेठ, अभिलाष राय, अखिलेश मिश्र बच्ची, अजय शेखर पांडेय,विजय बहादुर सिंह,सभासद गौतम जायसवाल, अविनाश राय, विकास कश्यप, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह, मनीष राय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें