Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरGrand Celebration of Anant Chaturdashi at Chunar Ganga Ghat with Vishnu Idol Display

प्राचीन शिव मंदिर में सजी झांकी ने मोहा मन

अनंत चतुर्दशी पर श्री राघवेंद्र रामलीला समिति ने चुनार गंगा घाट पर भगवान श्री हरि विष्णु की भव्य झांकी सजाई। हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचे, आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। प्राचीन शिव मंदिर के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 19 Sep 2024 12:07 AM
share Share

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। अनंत चतुर्दशी पर श्री राघवेंद्र रामलीला समिति के तत्वाधान में मंगलवार की रात चुनार गंगा घाट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान श्री हरि विष्णु की भव्य झांकी सजाई गई। झांकी दर्शन के लिए नगर सहित आस पास क्षेत्र के महिला, पुरुष व बच्चे काफी संख्या में गंगा घाट पर पहुंचे और भगवान श्री हरि विष्णु की झांकी का दर्शन पूजन किए। पं. वेंकटेश्वर पांडेय, अखिलेश मिश्रा ने भगवान श्री हरि विष्णु की आरती उतारी। इसके पश्चात उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान प्राचीन मंदिर के साथ ही संतोषी माता मंदिर, विष्णु मंदिर को भी बिजली के झालर व फूलों से भव्य सजावट किया गया था। मेले में आए लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। नानखटाई, खान पान आदि की दुकान लगी रही। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, ब्रह्मानंद कुशवाहा, मुन्ना गुप्ता, झब्बू लाल, विकास आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें