गैंगस्टर आरोपी को भेजा जेल
Mirzapur News - हलिया में गैंगस्टर के आरोपी को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल इमरान ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी हलिया लालगंज मार्ग गढवा गाँव से हुई। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के...
हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग गढवा गाँव से शुक्रवार को सुबह 10 बजे गैगस्टर के आरोपी को प्रभारी निरीक्षक हलिया मय हमराह कांस्टेबल क़े साथ मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 रोडवेज के पीछे पुरानी दशमी ,मिर्जापुर निवासी राजकुमार सोनकर के विरुद्ध ड्रमण्डगंज थाने में दर्ज 13(1) उत्तर प्रदेश गैगस्टर अधिनियम से संबंधित मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक हलिया द्वारा किया जा रहा था। गैंगस्टर के आरोपी को मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेंद्र सिंह हमराह हेड कांस्टेबल इमरान ने हलिया लालगंज मार्ग गढवा गाँव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गैगस्टर के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।