खोराडीह गांव में लगा मेडिकल कैंप
राजगढ़ के खोराडीह ग्राम पंचायत में द फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में गर्भवती महिलाओं, धात्री किशोरियों और अन्य मरीजों की जांच की गई। मरीजों को...
राजगढ़। द फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट की तरफ से शुक्रवार को खोराडीह ग्राम पंचायत में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा दी गई। मेडिकल कैंप में विशेष रूप से वंचित समुदाय की गर्भवती, धात्री किशोरी, बीपी, शुगर, एनीमिया मरीजों की जांच मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज व फार्मासिस्ट अनुज यादव, एलटी प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम में सोशल प्रोटक्शन अधिकारी निहाल ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। हंस सखी शालिनी ने ग्रामवासियो से प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को गांव में निशुल्क जांच कर दवा वितरीत किया। वही गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषाहार और दावा वितरीत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।