Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरFraud of 4 45 Lakh Over Electricity Bill Waiver and Jobs in Haliya Village

बिजली बिल माफ करने के नाम पर साढ़े चार लाख ठगे

हलिया गांव में बिजली बिल माफ और नौकरी दिलाने के नाम पर 6 माह पूर्व 4 लाख 45 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। रामबाबू मिश्रा ने आधा दर्जन लोगों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 19 Sep 2024 09:14 AM
share Share

हलिया। थाना क्षेत्र के हलिया व राजपुर गांव के भोले भाले लोगों से बिजली बिल माफ कराने, केसीसी व नौकरी दिलाने के नाम पर 6 माह पूर्व 4 लाख 45 हजार रुपये के ठगी का मामला प्रकाश में आया है l पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। अपनी शिकायत में आरोप कि बिजली विभाग के वर्तमान जूनियर इंजीनियर सलमान अहमद के साथ दो-चार बार आने के बाद टुडीहार, जिला प्रयाग राज निवासी रामबाबू मिश्रा ने आधा दर्जन लोगों से बिल माफ करने, नौकरी दिलाने व केसीसी माफ कराने के नाम पर लगभग साढ़े लाख रुपये की ठगी कर लिया। अब फोन करने पर फोन नहीं उठा रहा है। हलिया गांव के कैलाश दुबे ने शिकायत में कहा है कि राम बाबू जेई के साथ कई बार मीटर रीडींग करने के लिए आता जाता रहा, जिस पर विश्वास कर लड़के को नौकरी दिलाने, बिजली का बिल माफ कराने के लिए 2 लाख रुपये ले लिया।

इसी तरह से हलिया के ही संजय गिरी से 25 हजार रुपये बिजली का बिल माफ करने, राजपुर बलदेव से 1 लाख 80 हजार रुपये केसीसी और बिजली बिल के संशोधन के लिए लिया। राजपुर गांव निवासी मिश्रीलाल ने बिजली बिल सुधार के लिए 40 हजार रुपये दे दिए। इसके आलावा अन्य आधा दर्जन लोगों से पैसा लेकर रामबाबू फरार हो गया है। अब फोन लगाने पर फोन नहीं उठा रहा है l पीड़ितों का आरोप है कि संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराने गया तो वहां भी शिकायत नहीं ली गई l थक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर पैसा वापस कराने व ठगी करने वाले के विरूद्ध कार्यावाही की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें