Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरFour Injured in Multiple Road Accidents in Mirzapur District

सड़क दुर्घटना दंपती समेत चार जख्मी

मिर्जापुर जिले में बुधवार को विभिन्न सड़क हादसों में दंपती सहित चार लोग घायल हो गए। एक बाइक सवार दंपती को कार ने टक्कर मारी, जबकि एक अन्य हादसे में कार पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:31 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुए सड़क हादसे में दंपती समेत चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हलिया संवाद अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी धौकल सिंह गांव निवासी 35 वर्षीय लव सिंह अपनी पत्नी 30 वर्षीय साधना सिंह व एक वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से इलाज कराने के लिए मिर्जापुर जा रहे थे। जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग कोटाघाट सिकड़ार नाले के पास पहंुचे। तभी सामने से आ रहे कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। कार की चपेट में आने में बाइक सवार दंपती जख्मी हो गए। जबकि एक वर्षीय मासूम बाल बाल बच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को गांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों मंडलीय अस्पताल भेज दिया है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के हलिया पिपरा देवरी मार्ग खम्हरिया कला गांव में बुधवार की सुबह टीपर चालक सामने मवेशी आने पर अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे चल रही कार चालक ने भी ब्रेक लगा दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग अच्छा था कि चालक बाल बाल बच गया। कार क्षतिग्रस्त हो गई है। कार चालक देवरी बाजार निवासी शंकर लाल को मामूली चोट आई। वह हलिया बाजार से घर लौट रहे थे। सक्तेशगढ़ संवाद अनुसार आर्यावर्त बैंक जौगढ़ शाखा के मैनेजर 30 वर्षीय गणेश दत्त शुक्ला तथा साथ में कैशियर रजनीकांत सुबह लगभग दस बजे कार से जौगढ़ शाखा पर आ रहे थे। जैसे ही गोबरदहा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे। तभी कार का पिछला टायर ब्रस्ट हो गया। जिससे अनियंत्रित कार सामने खड़ी डीसीएम में टकरा गई। हादसे में मैनेजर व कैशियर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गांव स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें