Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरForeign Tourists Explore Historic Chunar Fort Captivated by Its Grandeur

सात समंदर पार से आए पर्यटकों ने चुनार दुर्ग का किया दीदार

चुनार,हिंदुस्तान संवाद। सात समंदर पार से आए विदेशी सैलानियों ने बुधवार को चुनार के हासिक दुर्ग का वैभव और भव्यता देख चकित हुए और कई स्थलों को अपने कैम

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:43 PM
share Share

चुनार,हिंदुस्तान संवाद। सात समंदर पार से आए विदेशी सैलानियों ने बुधवार को चुनार के ऐतिहासिक दुर्ग का दीदार किया। टूरिस्ट बस से पहुंचे विदेशी पर्यटकों के 21 सदस्यीय दल ने ऐतिहासिक दुर्ग का वैभव और भव्यता देख चकित हुए और कई स्थलों को अपने कैमरे में कैद किया। आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और फ्रांस के क्रमश: बेन लीड,डिजीलीड,डा.शेखर राहा, एमानुएल,लोहा,टूनी एलिजाबेथ, रिचर्ड,क्रिस्टीना,ग्लेन,थॉमस, ब्रान,चिउली, डॉ.राह, लौरा समेत 21 महिला पुरुष रहे। दुर्ग में पहुंच कर टूरिस्टों ने रानी सोनवा का मंडप, राजा भर्तृहरि की समाधि,विशालकाय बावली को देखा और दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया। टीम के साथ गाईड अखिलेश कुमार ने दुर्ग की ऐतिहासिकता के बारे में विदेशी पर्यटकों को जानकारी दी। दुर्ग से निकलने के बाद वे चुनार दुर्ग के नीचे स्थित आंग्ल कब्रिस्तान को देखने पहुंचे। उन्होंने अपने पूर्वजों के मकबरे पर लगे शिलापट को पढ़ कर प्रफुल्लित हुए। सोनवा मंडप की नकाशी देख कर तारीफ की। टीम में सहित अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें