दो सौ चौहत्तर लाख रुपये से फुटबॉल ग्राउंड का होगा निर्माण
Mirzapur News - अंत्येष्टि स्थल का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण दो सौ चौहत्तर लाख रुपये से फुटबॉल ग्राउंड का होगा निर्माणदो सौ चौहत्तर लाख रुपये से फुटबॉल ग्राउंड का होगा
चुनार हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह के प्रयास से चुनार नगर के युवाओं के लिए फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने बताया कि चुनार नगर के युवा लंबे समय से फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण कराए जाने के लिए मांग कर रहे थे। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री एक शर्मा ने नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में फुटबॉल ग्राउंड के निर्माण कार्य को स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से 235 लाख व बारह पत्थर घाट के पास श्मशान घाट की मरम्मत एवं सौंदरीकरण कार्य के लिए नगरीय अंत्येष्टि स्थल विकास योजना अंतर्गत 39 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। नगर के भाजपाध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा बचाऊ लाल सेठ, नंदलाल केशरी अभिलाष राय, मुन्ना पांडेय, अखिलेश मिश्रा बच्ची, ज्योति प्रकाश सिंह,सभासद गौतम जायसवाल, किशन मोदनवाल,अंशु राय, विकास कश्यप व फुटबॉल खिलाड़ियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।