Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरFlood Relief Distribution in Mirzapur 18 Families Aid Packets Provided

मझवां ब्लाक के बाढ़ पीड़ितों में बांटी गई राहत सामग्री

गंगा नदी में बाढ़ से प्रभावित 18 परिवारों को राहत पैकेट वितरित किए गए। जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद और प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेश पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई। पैकेट में खाद्य सामग्री और आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 19 Sep 2024 09:25 AM
share Share

कछवा (मिर्जापुर)। गंगा नदी में बाढ़ से आंशिक रूप से आबादी प्रभावित परिवारों को आपदा राहत चौपाल में अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद व एसडीएम आसाराम वर्मा, तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद ने ग्राम भटौली के 18 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया। इस अवसर पर राम लौटन बिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि किसी तरह से आपदा प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल आपदा राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाए। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेश पर राहत चौपाल लगाकर प्रभावित लोगों को आपदा राहत पैकेट वितरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्लावन से प्रभावित लोगों को हुई क्षति का हर सम्भव आंकलन कर मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। राहत चौपाल में प्रभावित व्यक्तियों को दो पैकेट उपलब्ध कराया गया। प्रथम पैकेट में लाई 05 किलोग्राम, भूना चना दो किलोग्राम, गुड़ एक किलो ग्राम, बिस्किट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, दो नहाने का साबुन, 20 लीटर का एक जरी केन, 12 गुणा 10 वर्ग फीट का तिरपाल तथा द्वितीय पैकेट आटा एवं चावल 10-10 किलोग्राम, अरहर दाल दो किलो, आलू 10 किलोग्राम, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम सब्जी मसाला 200 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर व एक पैकेट नमक किलोग्राम आपदा राहत के रूप में प्रभावित व्यक्तियों को दिया गया। ऐसे परिवार जो राहत शिविर में रह रहें है। उनको भी राहत राशन किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर लेखपाल रजनीश कुमार पांडेय,लेखपाल ज्ञान लता सिंह, कानूनगो जय बहादुर सिंह, लेखपाल रवि शंकर के साथ राजस्व की टीम मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें