आसरा आवास की जांच में मिली खामियां

एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार की शाम को अहरौरा नगर के पट्टीकला मोहल्ले में निर्मित आसरा आवास का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 16 March 2021 03:12 AM
share Share

अहरौरा। हिन्दुस्तान संवाद

एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार की शाम को अहरौरा नगर के पट्टीकला मोहल्ले में निर्मित आसरा आवास का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में आवास मेें कई खामियां उजागर हुईं। आवास की विद्युत वायरिंग सही होने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाया। इसी प्रकार कमरों व छत भी देखे। छत पर जगह-जगह पानी लगा रहा। इस पर उन्होंने छत की डिजाइन की गलतियों हो दोषी ठहराया। जिसे सही करने के निर्देश दिये। इस्टीमेट के अनुसार कराए गए कार्य की विस्तृत जांच में ढेर सारी कमियां पाई गईं। एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया कि जब तक कार्यदाई संस्था मानक के अनुसार कार्य को पूरा नहीं करा देती तब तक आवास को हैंड ओवर नहीं लिया जाये। निरीक्षण के दौरान ईओ विनय कुमार तिवारी, रविन्द्र नाथ, सभासद कृष्ण कुमार, नीतीश कुमार, आकाश वर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें