चोरी के सामान के साथ पांच चोर गिरफ्तार

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के श्रुतिहार गांव के शनिदेव मंदिर के पास से

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 16 Nov 2024 11:57 PM
share Share

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के श्रुतिहार गांव के शनिदेव मंदिर के पास से शुक्रवार की रात अदलहाट पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं।

प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 नवंबर को गरौड़ी गांव निवासी मो. आरिफ अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध घर से आलमारी का ताला तोड़कर आभूषण व अन्य सामान चोरी की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। शुक्रवार की रात एसआई अशोक कुमार चौधरी मय हमराही एसआई अभय नारायण सिंह, एसआई कमला प्रसाद शर्मा तथा पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रुतिहार गांव स्थित शनिदेव मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े। पुलिस को देख इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने सभी को धर दबोचा। तलाशी ली तो उनके पास से आभूषण, टैबलेट व 33 हजार रुपए नगद बरामद हुआ। पुलिस सभी को थाने ले आई।

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि अदलहाट के गरौड़ी गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के सामान को बेचने के लिए आभूषण व्यवसायी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त गरौड़ी गांव निवासी अंकित कुमार सिंह, विकास पटेल, अभिषेक, सद्दाम अंसारी व गौरही गांव निवासी संजीव कुमार सिंह को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें