गैर इरादतन हत्या में पांच अभियुक्त गिरफ्तार
चुनार में भूमि विवाद के चलते मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मृतक के पुत्र ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।...
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच अभियुक्तों को बुधवार गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। चुनार कोतवाली क्षेत्र के धौहा गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जबकि सात लोग घायल हुए थे। घटना में मृतक के पुत्र रविचंद्र ने 11 नामजद व अन्य के विरूद्ध कोतवाली में मुक़दमा पंजीकृत कराया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, प्रज्जवल गुप्ता व भोला को दुर्गा जी मोड़ से धर दबोचा। सभी कहीं भागने की फिराक में थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। वहीं मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।