Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFire Erupts at Vindhyavasini Temple Quick Action Averts Disaster

विंध्याचल मंदिर के छत की रेलिंग में लगे कलावा व चुनरी में लगी आग

Mirzapur News - विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी मंदिर के छत पर लगी हुई रेलिंग में मनौती के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 22 Feb 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
विंध्याचल मंदिर के छत की रेलिंग में लगे कलावा व चुनरी में लगी आग

विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी मंदिर के छत पर लगी हुई रेलिंग में मनौती के लिए श्रद्धालुओं की तरफ से बांधे गए कलावा और चुनरी में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इससे श्रद्धालुओ में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियो ने अग्निशमन यंत्र की मदद से मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिए। तब जा कर श्रद्धालुओं और पुरोहितों ने राहत की सांस ली।

मां विन्ध्यवासिनी मंदिर की छत पर लगे लोहे की रेलिंग में श्रद्धालुओ ने मनौती के लिए कलावा और चुनरी बांधा गया है। पूरे रेलिंग में काफी संख्या में चुनरी व कलावा बंधा हुआ है। शुक्रवार को दोपहर में अचानक रेलिंग से आग की लपटे उठने लगी। यह देख श्रद्धालुओं और पुरोहितों ने शोर मचाना शुरु कर दिए। पुरोहित की सूचना पर मौके पर पहुँचे धाम सुरक्षा प्रभारी और मन्दिर ड्यूटी में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद मिश्रा ने अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से आग को कुछ देर में बुझा दिए।

धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि रेलिंग में श्रद्धालुओं ने मन्नत के लिए चुनरी व कलावा बांधा गया था। किसी श्रद्धालु ने अगरबत्ती जला दिया। इससे रेलिंग में आग लग गई। मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें