Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFines of Rs 500 will be imposed on leftovers without wearing masks in Vindhyachal fair

विंध्याचल मेले में बिना मास्क पहने सामान बचेने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना

Mirzapur News - कोरोना संक्रमण को लेकर 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में विंध्याचल मेले में संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 Oct 2020 08:52 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमण को लेकर 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में विंध्याचल मेले में संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। विंध्याचल मेले में दुकानदारों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सामानों का लेन-देन करते समय दुकानदार और ग्राहक दोनों को मास्क लगाना होगा। यही नहीं प्रत्येक दुकान पर पल्स आक्सीमीटर, टेम्परेचर नापने के लिए थर्मल स्कैनर भी रखना होगा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नवरात्र मेले में प्रतिदिन शाम को चार से छह बजे तक जांच की जाएगी। इस दौरान जो भी दुकानदार बिना मास्क के समानों का लेन-देन करते पाया जाएगा उसपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी प्रकार श्रद्धालुओं के विंध्याचल मंदिर तक जाने वाले सभी रास्तों पर निर्धारित सामाजिक दूरी के हिसाब से गोला बनाने का कार्य अभी से शुरू कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सके और बिना किसी परेशानी के श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच कर दर्शन-पूजन कर सकें।गंगाघाटों पर बैरिकेडिंग की गईशारदीय नवरात्र में विंध्याचल माता के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगा स्नान के समय सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग का कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया गया। बास बल्ली पानी में निर्धारित दूरी पर खड़ा कर दिया गया है। नगर पालिका के ईओ ओम प्रकाश ने बतायाकि इसमें जाली बाधने का कार्य नवरात्र के एक दिन पहले किया जाएगा। साथ ईओ और नगर पालिक केएनए अरविंद यादव की मौजूदगी में जेसीबी से घाटों के समतलीकरण का कार्य भी जारी रहा।24 स्थानों पर बनेगा बैरियरविंध्याचल मेला क्षेत्र में वाहनों की भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए विंध्याचल धाम तक जाने वाले सभी रास्तों पर कुल 24 स्थानों पर बैरियर व बैरिकेडिंग की जाएगी। बैरियर लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नगर पालिका परिषद को स्थानों की सूची दे दी गई है। बनाए जाएंगे चेजिंग रूमविंध्याचल मेले में आने वाली महिला श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गंगाघाटों पर अस्थायी चेजिंग रूम भी बनाये जाएंगे। हालांकि 24 स्थायी चेजिंग रूम बने हुए हैं। लेकिन भीड़ के मद्देनजर कुछ अस्थायी चेजिंग रूम भी नगर पालिका की ओर से बनाये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें