Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFinancial Misappropriation Alleged in Construction of Rani Karnawati School in Mirzapur

विद्यालय के भवन निर्माण में वित्तीय हेराफेरी की शिकायत

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता नगर के पीएम श्री रानी कर्णावती कंपोजिट विद्यालय के भवन निर्माण की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 28 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के भवन निर्माण में वित्तीय हेराफेरी की शिकायत

मिर्जापुर, संवाददाता नगर के पीएम श्री रानी कर्णावती कंपोजिट विद्यालय के भवन निर्माण की धनराशि में वित्तीय हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया गया है। सभासद राम सिंह ने डीएम प्रियंका निरंजन को सौंपे शिकायती पत्र में मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि शासन से विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए धन दिया गया था। स्कूल की प्रधानाचार्य ने भवन निर्माण के लिए दिए धन का दुरुपयोग करते हुए घटिया निर्माण कराया है। वहीं विद्यालय के पुराने मलबे की भी नीलामी नहीं की गई है। सभासद का कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा पर ऊपर से दबाव है जिसके कारण अब तक इस मामले की जांच भी नहीं कराई। डीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें