Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFight on brothers due to old enmity five injured

पुरानी रंजिश को लेकर सगे भाइयों में मारपीट, पांच जख्मी

Mirzapur News - अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद अदलहाट थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गाँव में गुरुवार की रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 21 May 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद

अदलहाट थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गाँव में गुरुवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस चार के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।

क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गाँव निवासी यासीन व मुनौव्वर सगे भाई हैं। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी बीच गुरुवार की रात यासीन के घर के दरवाजे पर लगे पर्दे को किसी ने ब्लेड से काट दिया था। पर्दा काटने पर पूछने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर आमने सामने हो गए। मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अदलहाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। घायलों में एक पक्ष से यासीन 52, दिलशेर 21, जुलेखा 50 व दूसरे पक्ष से मुनौव्वर 55 और दस वर्षीय अफरोज है। दिलशेर के सिर में गंभीर चोट आई है। डाक्टरों ने उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस यासीन की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें