एफसीआई ने खाद्य विभाग का मानक विहीन एक ट्रक गेहूं लौटाया
Mirzapur News - हलिया क्रयकेंद्र पर खरीद लिया गया है घटिया किस्म का गेहूं ,[1:16 PM, 4/17/2025] Nayran Ji Dubey: प्रियरंजन राजीव केन्द्र प्रभारी हलिया प्रथम दारा गेहू

मिर्जापुर, संवाददाता। भारतीय खाद्य निगम ने खाद्य विभाग के हलिया क्रयकेंद्र से खरीदे गए मानक विहीन गेहूं को नगर के पथरहिया स्थित गोदाम से वापस कर दिया। गेहूं काफी पतला और मानक के अनुरूप नहीं था। एफसीआई की इस कार्रवाई से क्रयकेंद्र प्रभारियों की दशा खराब हो गई है। पता चला है कि कई क्रयकेंद्रों पर लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्रयकेंद्र प्रभारी मानक विहीन गेहूं खरीद ले रहे हैं। इससे शासन को भी भारी क्षति हो रही है। खाद्य विभाग के हलिया क्रयकेंद्र प्रथम से गुरुवार को एक ट्रक गेहूं नगर के पथरहिया स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर भेजा गया था। एफसीआई के जिला प्रबंधक श्रवण मिश्रा के निर्देश पर गोदाम के क्वालिटी कंट्रोल विभाग के कर्मचारियों ने ट्रक पर लदे गेहूं के बोरियों से गेहूं बाहर निकाल कर जब गुणवत्ता की जांच शुरु की तो वह एफसीआई के मानक के अनुरूप नहीं मिला। गेहूं काफी पतला और कुछ दाने काले पड़ गए थे। एफसीआई के अफसरों ने गेहूं की रिकवरी लेने से इन्कार कर दिए। हलिया क्रयकेंद्र प्रथम के प्रभारी प्रियरंजन राजीव एफसीआई के अफसरों को अपनी दलील देते रहे, लेकिन अफसरों ने क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किए। एफसीआई के अफसरों का कहना है कि मानक से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। एफसीआई के कड़े रुख से क्रयकेंद्र प्रभारी को मजबूरन गोदाम से गेहूं लदा ट्रक हलिया क्रयकेंद्र पर वापस मंगवा लेना पड़ा। इससे खाद्य विभाग को काफी क्षति हुई है। वहीं गेहूं की ढुलाई भी अब दोगुना हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।