बेटे की मौत के बाद पिता ने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
Mirzapur News - हलिया में मवई कला गांव में अज्ञात बोलेरो के धक्के से बेटे चंद्रेश की मौत हो गई। पिता श्यामलाल ने हलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग पर मवई कला गांव में अज्ञात बोलेरो के धक्के से बेटे की मौत के बाद पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है l पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मंगलवार शाम हड़ौरा मड़िहान गांव निवासी श्यामलाल ने हलिया थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 30 मार्च को हलिया लालगंज मार्ग के मवई कला गांव के एक राइस मिल के पास अज्ञात बोलेरो चालक ने पुत्र चंद्रेश के बाइक में धक्का मार दिया l इलाज के बाद बेटे की मौत हो गई।तहरीर देकर अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बेटे की मौत के बाद पिता ने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।