Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFather Drowns in Pond While Bathing with Son in Jamalpur

बेटे के सामने ही पिता की तालाब में डूबकर मौत

Mirzapur News - जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव में रविवार की दोपहर बेटे

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 28 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
बेटे के सामने ही पिता की तालाब में डूबकर मौत

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव में रविवार की दोपहर बेटे के सामने ही पिता की तालाब में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। पुत्र की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लगभग ढ़ाई घंटे बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुलौरी गांव निवासी 32 वर्षीय अरूण कुमार सिंह उर्फ मन्नू पुत्र स्व. रामनरेश अपने छह वर्षीय पुत्र रूपेश के साथ बाल बनवाने गए थे। बाल बनवाकर दोपहर अपने पुत्र के साथ गांव स्थित तालाब पर नहाने चले गए। तालाब के भीटें पर पुत्र को बैठा दिए और तालाब में स्नान करने चले गए। एक बार डुबकी लगाने के बाद बाहर आए और साबुन लगाकर दोबारा डुबकी लगाएं। फिर बाहर नहीं आए। लगभग बीस मिनट तक पिता के तालाब से बाहर न निकलने पर पुत्र ने घर पहुंच घटना के बारे में जानकारी दी। मौके पर परिजन पहुंच गए।

परिजनों ने ग्रामीण की मदद से तालाब में लापता अरुण की तलाश शुरु कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने जाल मंगाकर युवक की तलाश करते रहे। लगभग ढ़ाई घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की पत्नी कनकलता व मां शीला देवी और भाइयों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। तालाब में लगभग छह फीट पानी था। ग्रामीणों ने पुलिस से गोताखोर बुलाने की मांग की, लेकिन मौके पर गोताखोर नहीं आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें