सड़क पार कर रहे अधेड़ की बाइक के धक्के से मौत
Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के रामगया घाट के
विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के रामगया घाट के पास सड़क पार कर रहे अधेड़ की बाइक के धक्के से मौत हो गई जबकि बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
विंध्याचल कोतवाल सीपी पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव के 50 वर्षीय बब्बूराम पुत्र शिवजियावन के गांव में किसी व्यक्ति का निधन हो गया था। जिसका अंतिम संस्कार विंध्याचल के रामगया घाट पर हो रहा था। अंतिम संस्कार में शामिल होने बब्बूराम आए थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद चार पहिया वाहन से सभी लोग सड़क पर पहुंचे और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर पानी पीने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहे बाइक सवार ने सड़क क्रास कर रहे बब्बूराम को टक्कर मार दिया। बाइक की चपेट में आने से बब्बूराम गंभीर रुप से जख्मी हो गए। वहीं बाइक सवार विंध्याचल के तिवारी बघरा गांव का 35 वर्षीय लवकुश भी गिरकर जख्मी हो गया।
घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने बब्बूराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बाइक सवार लवकुश का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।