Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFatal Collision Between Bus and Scorpio in Mirzapur Claims Two Lives

बस-स्कार्पियो की टक्कर में श्रद्धालु और चालक की मौत, तीन जख्मी

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल के सेमरी गांव के पास गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 20 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
बस-स्कार्पियो की टक्कर में श्रद्धालु और चालक की मौत, तीन जख्मी

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल के सेमरी गांव के पास गुरुवार की दोपहर बस व स्कार्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार एक श्रद्धालु और चालक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्कार्पियों सवार श्रद्धालु बिहार पूर्णिया जिले से प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे।

बिहार के पूर्णिया जिले के सपौली थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव निवासी 70 वर्षीय राजेंद्र मिश्रा व बिहार के सहरसा जिले में रहने वाले सगे भाई 62 वर्षीय उदयकांत मिश्रा परिवार सहित स्कार्पियो से प्रयागराज महाकुम्भ संगम स्नान के लिए जा रहे थे। स्कार्पियो में पांच लोग सवार थे। सहचालक 32 वर्षीय राजेश स्कार्पियो चला रहा था। दोपहर लगभग दो बजे चालक स्कार्पियो लेकर जैसे ही विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंचा। तभी प्रयागराज से आ रही परिवहन निगम की बस से स्कार्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कार्पियो का सहचालक व सहसपुर गांव निवासी 32 वर्षीय राजेश, राजेंद्र मिश्रा, उदयकांत मिश्रा, 58 वर्षीय मंत्रेश्वर मिश्रा घायल हो गए। बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो से घायलों को बाहर निकलवाया और मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान चालक मोहम्मद मुन्ना व उदयकांत की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना से मार्ग पर आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को मार्ग हटवाया। तब जाकर मार्ग पर सुचारु रुप से आवागमन शुरु हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें