फार्मर रजिस्ट्री करवाकर पाएं किसान पीएम सम्मान निधि
Mirzapur News - किसान 18 जनवरी तक निकटतम जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाएं। 19 जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त उनके बैंक खातों में आएगी। उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि कुल 382792...
मिर्जापुर। किसान 18 जनवरी तक अपने निकट के जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाएं और 19 जनवरी क़ो पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त अपने बैंक एकाउन्ट में पाएं। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि 19 जनवरी को शासन द्वारा पीएम मान निधि की 19 किस्त भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की फार्मर रजिस्ट्री की वर्तमान प्रगति चुनार तहसील में 119082 को फार्मर रजिस्ट्री कराना है जिनमें 31277 कराए हैं यानि कुल 26.27%, लालगंज में 64097 में 14828, 23.13%, माड़ीहान में कुल 46438 किसानों में 11290 यानि 24.3 प्रतिशत और सदर मिर्ज़ापुर के कुल 153175 किसानों में 40108 यानि 26.18 प्रतिशत ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है l इस प्रकार जनपद के कुल 382792 किसानों में 97503 को मिलकर 25.47% किसान ही फार्मर रजिस्ट्री करवा पाए हैं l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।